Threads App kya hai ? Know complete information in hindi
Thread Application kya hai (Thread Instagram New Update)-Threads क्या है : इंटरनेट पर लगभग 129 तरह के सोशल मीडिया platforms हैं। जिनमे एक और नया आ चुका है|
मार्क ज़ुकेरबर्ग की कंपनी Meta company ने अब Threads नाम का सोशल मीडिया Application लेकर आ गयी है। इस Blog में आपको Threads App की पूरी information दी गयी है।
तो आइये जानते हैं (Threads Application kya hai).
Threads App kya h
Threads App क्या है (Thread क्या है)
Threads एक तरह का सोशल मीडिया एप जहाँ आप सब एक दूसरे users के साथ Images ,Text और Videos आदि शेयर कर सकते हैं।
इसे मार्क ज़ुकेरबर्ग की कंपनी Meta के Employees द्वारा बनाया गया है।
हिंदी में Threads शब्द का मतलब होता है -धागे। लेकिन इस डिजिटल की दुनिया में Threads, प्रोग्राम के छोटे sequence को कहते हैं जिनसे पूरा Algorithm भी बनाया जा सकता है।
What are the features of Threads
Thread Application के मुख्य फीचर्स इस प्रकार से हैं:
1.Threads में आप वीडियो, फोटो के अलावा Text , वेबसाइट लिंक्स, GIF आदि भी डाल सकते हो। Twitter में सिर्फ 1 मिनट का वीडियो बनाकर ही शेयर किया जा सकता है। जबकि आप Thread में 5 मिनट का वीडियो बनाकर शेयर कर सकते हो। इस मामले के अंदर ट्विटर से बेहतर Threads app है।
2.Threads के बहुत से फीचर्स Twitter app से मिलते हैं। यह एक तरह का Micro – Blogging प्लेटफार्म है जहाँ आप जल्दी से अपने मन की बात को लिखकर दूसरे लोगो से शेयर कर सकते हो।
3.इंस्टाग्राम के friends को आप Threads app पर आसानी से शामिल कर सकते हो। और फेसबुक के दोस्तों को भी आप आसानी से Threads एप्लीकेशन पर ला सकते हो।
4.Twitter में आप केवल 280 शब्दों तक ही पोस्ट लिख सकते हो, लेकिन Threads app में आप 500 शब्दों तक की पोस्ट आराम से लिख सकते हो।
5.Thread app को आप इंस्टाग्राम के साथ ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते हो। जो भी Images आप अपने अकाउंट से इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर डालते हो उन्हें आप Thread Application पर भी आसानी से डाल सकते हो।
6.Twitter पर ब्लू sign लेने के लिए आपको 8 Dollars देने पड़ते हैं। लेकिन Threads app पर बिलकुल Free में ब्लू टिक ले सकते है।
7.Twitter के कॉम्पेरिजन में Thread app बहुत अच्छी प्लेटफार्म है।
Threads App को कैसे इंस्टॉल करें (Threads App Login kaise kare)
आपको यदि Threads App का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसे निम्न स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से इस एप को install कर सकते हैं:
How to start thread app
1.यदि आप अपना अकाउंट Thread app पर बनाना चाहते हो तो पहले आपका instagram अकाउंट होना चाहिए|अगर नहीं है तो पहले इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना पड़ेगा| क्योकि बिना इंस्टाग्राम अकाउंट के आप Thread App नहीं चला सकते।
2.इसके बाद Play Store पर जाकर Thread, an Instagram app Type करके सर्च करें।
3.Threads App का official Logo देखकर उसे अपने Phone में install कर लें।
4.जब आप अपने फ़ोन में Threads App को ओपन करेंगे। तो ऐसा करते ही आपको "Login With Instagram" का ऑप्शन दिखाई देगा। फिर आप उस पर क्लिक करेंगे।
5.उस पर क्लिक करते ही आपके WhatsApp पर एक Login कोड आएगा। उस कोड को Threads App में डाल देंना है।
6.इसके बाद ‘Import from Instagram’ पर क्लिक करेंगे । इससे Threads App आपकी इंस्टग्राम प्रोफाइल से कनेक्ट कर लेगा। और वहाँ से आपके सारे followers and friends को Threads App में अपने डाटा को इम्पोर्ट कर लेगा।
7.Import होने के बाद screen पर दिख रहे continue पर क्लिक करेंगे। इसके बाद Terms and Condition का पेज आएगा। आप उसे पढ़कर continue कर देना है।
8.इसके बाद आप इंस्टाग्राम अकाउंट में अपने फ्रेंड्स को फॉलो करते है उसी तरह Thread app में भी आप अपने फ्रेंड्स को फॉलो कर लेना है।
9.अंत में आपको ‘Join Threads’ पर क्लिक करें। आप 500 शब्दों तक की पोस्ट आसानी से लिख सकते हैं। अब आप Threads App का इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं।
Threads app के लाभ (Benefits of Threads App)
1. Citizen Journalism: Threads ने आम नागरिकों को भी journalists, की तरह बना दिया है। जब कोई बड़े इवेंट या सेलेब्रिटी आते ह तो हमें न्यूज़ से पहले इस सोशल नेटवर्क से जुड़े रहने से हमें उस खबर का पता चल जाता है।
2.Influencer Culture: Thread app ने Users को बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म लाकर दिया है।Thread app अपने बहुत सारे Followers को जोड़ लिया है| Thread app ने लोगो के बीच में जगह बना ली| जब भी Users को कोई मैसेज लोगो के साथ शेयर करना होता है उसे आसानी से Thread पर post किया जा सकता है।
3. Business: Thread Application के जरिये आप अपने Business को Grow कर सकते है और अपने Businessको Thread के जरिये अपने followers को बता सकते है। उससे आप अपने बिसनेस को Grow करके Reviews ,Updates आदि साझा कर सकते है।
इससे आपके Customer का इंटरेस्ट बना रहता है।
4.Political Impact: Threads app ने हर देश की राजनीती में अहम् Role निभाना शुरु कर दिया है आये दिन लोग Threads app पर पॉलिटिकल Discussion करने लगे है।
5.Brand Promotion: बड़ी - बड़ी कम्पनिया और बहुत से बड़े - बड़े ब्रांड्स Threads app के जरिये अपने प्रोडक्ट्स का Promotion कराते हैं। क्योंकि Thread app पर अरबो में users होने के कारण प्रोडक्ट का प्रमोशन आसानी से हो जाता है।
Company का बिना खर्चा लगे ही आसानी से प्रमोशन हो जाता है।
6.Communication and Information Sharing: Threads ने communication के तरीके में क्रांति ला दी है। इसके जरिये आप News ,Update ,Accident आदि दूसरों के साथ आसानी से शेयर कर सकते हैं।
अगर किसी देश में कोई बड़ी दुर्घटना या पॉलिटिक्ल उथल पुथल होता है तो हमें Thread app के जरिये आसानी से पता चल जाता है। हमे किसी TV या न्यूज़ चैनल के भरोसे नहीं रहना पड़ता है।
7. Hashtag Activism: Thread की वजह से आप लोगो में होने वाले सामाजिक मुद्दों को आसानी से सामने लाया जा सकता है। समाज में कोई बदलाव लाना हो तो उसे Trend की तरह आसानी से Thread app की मदद से फैलाया जा सकता है।
Threads से सारे विश्व के लोग अच्छे से शामिल हो जाते है। जनता में में फैले मुद्दे को सरकार को सुनना ही पड़ता है।
8. Blog Traffic: बहुत से Bloggers Threads app का Use करके अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए भी ऐसा करते हैं। और अपनी ब्लॉग पोस्ट लिखने के बाद वे उससे वेब ब्राउज़र पर डाल देते है।
और बाकी के कंटेंट को पडने के लिए लोगों को उस लिंक पर क्लिक करने के लिए बोल देते हैं। इससे लोग उनके ब्लॉग को पडने के लिए उनकी वेबसाइट आ जाते हैं। जिससे उनका AdSense का Revenue बहुत High हो जाता है। और Bloggers गूगल एडसेन्स से अच्छा मोटा पैसा बना लेते है।
9.Affiliate Marketing: बहुत से लोग Twitter के जरिये Affiliate Marketing भी कर रहे हैं। Affiliate में आपको दूसरों का प्रोडक्ट आपको बेचना होता है। इसके बदले आपको कुछ कमीशन मिलता रहता है।
सबसे आसान Amazon की एफिलिएट मार्केटिंग है। बस आपको इसमें प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक लेना होता है और Threads पर एक पोस्ट बना कर उसे पेस्ट करना होता है।
जब आपके Fans जैसे ही उस लिंक पर क्लिक करके Amazon से सामान खरीदेंगे तो आपको भी कुछ कमीशन मिलता रहता है।
Twitter और Thread में अंतर
1.Threads पर 500 शब्दों तक की पोस्ट डाल सकते हैं जबकि Twitter पर 280 शब्दों की ही पोस्ट डाल सकते हैं।
2.Threads में कोई हैशटैग लगाने की जरुरत नहीं है।लेकिन ट्विटर पर हैशटैग लगाने ही पड़ते हैं।
3.Threads इंस्टाग्राम के बिना काम नहीं कर सकता लेकिन ट्विटर अकेले ही काम करता है।उसे किसी से connect नहीं होना पड़ता।
4.Threads की पोस्ट को Threads ही कहा जाता हैं। जबकि Twitter की पोस्ट को हम सब के द्वारा Tweet ही कहा जाता है।
5.Twitter से डायरेक्ट पैसे नहीं कमाया जा सकता । जबकि Threads पर आसानी से monetization का ऑप्शन मिल जाता है जिससे आप Instagram से पैसे कमा सकते हैं।
6.Threads app पर हम यूट्यूब की 5 मिनट तक की वीडियो आसानी से शेयर कर सकते है जिससे आप अपना यूट्यूब चैनल और अपने Buisness को Grow कर सकते है जबकि Twitter पर हम कोई वीडियो शेयर नहीं कर सकते क्योकि वीडियो की length ज्यादा होती है।
7.Threads के मालिक Mark Zuckerberg हैं जबकि Twitter के मालिक Elon Musk हैं।
8.Threads app में ज्यादा Words Limit होने की वजह से ब्लॉगिंग अच्छा लिखा जा सकता है। इससे आप ज्यादा ब्लॉग करके ट्रैफिक ला सकते हो Twitter ब्लॉग्गिं करने के लिए ज्यादा अच्छा नहीं है। क्योकि ट्वीटर पर वर्ड्स लिमिट होने के कारण ब्लॉगिंग नहीं की जा सकती।
9.Threads के पास जायदा users हैं। जबकि ट्विटर के users कम हैं।
10.ट्विटर पर बहुत कम टाइम का वीडियो ही डाला जा सकता हैं। लेकिन Threads App में आप 5 मिनट तक का वीडियो आराम से डाल सकते हैं।
Threads से होने वाली हानियाँ (Disadvantages of Threads)
1.Misinformation and Fake News: कई बार लोग Thread पर गलत जानकारी और फेक न्यूज़ फैला देते है जिससे वह फेक न्यूज़ वायरल हो जाती है कई बार बड़े क्रिएटर पैसा कमाने के लिए theories और न्यूज़ को फैला देते है जिसकी कोई सच्चाई नहीं होती है।
लेकिन Thread app फेक न्यूज़ आने पर या खून खराबे वाली वीडियो thread app पर डाल देते है जिससे उसे सेंसिटिव कंटेंट या उस वीडियो को ब्लॉक कर दिया जाता है।
2.Data Privacy and Security: अक्सर कई बार किसी यूजर के अकाउंट को hacker हैक कर लेते है जिससे उनके प्राइवेसी डाटा को इंटरनेट पर डाल देते है और उन्हें ब्लैकमेल किया जाता है।
इसलिए थ्रेड ने users को कई tools दिए है जैसे की किसी यूजर के साथ spam होता है तो वह रिपोर्ट कर सकता है अगर कोई यूजर आपको परेशान करता ह तो आप उसे थ्रेड के tools द्वारा उसे ब्लॉक कर सकते है|
3. Polarization: Thread पर कभी ऐसे लोग होते है जो एक जैसी सोच रखते है और एक दूसरे किसी मुद्दे पर सभी एक ही राय करते है।
ऐसे में कोई यूजर उनसे अलग राय व्यक्त या कहे तो बाकी सभी लोग उस पर चढाई कर देते है|और उस मुद्दे पर अच्छे से चर्चा नहीं हो पाती है।
Threads App से वीडियो डाउनलोड कैसे करें (How to download video)
1.पहले आपको Thread Application को ओपन कर लेना है।
2.उसके बाद thread app से आपको जिस video को डाउनलोड करना है उसके अकाउंट पर जाना है।
3.फिर उस video के नीचे शेयर का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक कर लेना है।
4.उस पर क्लिक करते ही आपको नीचे share with का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक कर लेना है।
5.फिर आपको play store पर जाना है और वहा से आपको Snaptube Application को डाउनलोड कर लेना है।
6.फिर उस वीडियो की लिंक को snaptube app पर जाकर paste कर देना है। और फिर डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको click कर देना है।
7.आपका वीडियो successful डाउनलोड हो कर फ़ोन में save हो जायेगा।
Threads App से Images डाउनलोड कैसे करें (How to download image)
1.पहले आपको Thread Application को ओपन कर लेना है।
2.उसके बाद thread app से आपको जिस image को डाउनलोड करना है उसके अकाउंट पर जाना है।
3.फिर उस image के नीचे शेयर का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक कर लेना है।
4.उसमे हमें Thread app के 5 Feature दिखाई देंगे। पहला Feature आप उस Image को Instagram पर भी send कर सकते हो।
5.दूसरा Feature आप उस image की story भी लगा सकते हो। और उस picture को post भी कर सकते हो। या फिर उस image की लिंक copy करके गूगल पर paste करके save कर सकते हो।
6.यदि आपको उस image को फ़ोन में save करना ह तो उस image को share with पर click करके उसे other app के द्वारा डाउनलोड कर सकते हो। जैसे (Vidmate , Snaptube , Chrome , image downloder आदि से डाउनलोड कर सकते हो)।
Threads Application | Information |
---|---|
Name | Threads,an Instagram app |
Available Platform | Mobile (iOS and Android) |
App size | 72MB |
Reviews | 183K Reviews |
Rating | 3.6 Rating |
App Download | 50 Millian |
Top Social Rank | 7 top free in social |
Initial release date | 5 July 2023 |
Developer | Meta company |
समाप्त
दोस्तो, आपको इस ब्लॉग को पढ़कर पता चल गया होगा कि Thread Apps क्या है (Threads App kya hai) और इसे कैसे install और login आदि करना है हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि जब आप हमारा आर्टिकल पढ़ेंगे तो आपको थ्रेड्स से जुड़े सभी सवालों के जवाब आसानी से मिल जाएंगे, आपको हमारी आधिकारिक वेबसाइट से थ्रेड के बारे में अच्छी जानकारी मिलेगी।इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए धन्यवाद। अगर आपको थ्रेड के बारे में और कुछ जानना है तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है।